सोनबरसा बजार के फोरलेन के क्रासिंग के दोनों तरफ डिवाइडर बना कुड़ादान,जिम्मेदार मौन
फोरलेन क्रासिंग के डिवाइडर पर कई माह से गिरा पड़ा सिग्नल लाईट।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
एम्स थान क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन क्रासिंग के दोनों तरफ डिवाइडर पर बना कचरा और कुड़ा फेकने का कुडा़ दान।और उसी कचरें में सिग्नल लाईट टुटकर कई महिनों से गिरकर पड़ा हुआ है।चौराहें के आसपास के लोग कुड़ा और कचरा फोरलेन क्रासिंग के डिवाइडर पर दोनों तरफ फेंक रहें है। कचरा में खाने वाली वस्तुओं को खाने के लिए पशु फोरलेन क्रासिंग पर जा रहे है।जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है।और एनएचआई विभाग के जिम्मेदार मौन धारण किये हुयें है।चौराहें के छेदी गुप्ता,राजू भुज, मंगुरी,जितेन्द्र सिंह, कमलेश गुप्ता, विकास मंन्नी,गुप्ता,रामबहाल,मुनीब, नितेश आदि लोगों ने एनएचआई विभाग से शीघ्र सिग्नल लाइट ठीक कराने और फोरलेन क्रासिंग के डिवाइडर से कुड़ा और कचरा साफ कराने की मांग की है। वहीं NH 28 का नया ठिका होने के बाद से सोनबरसा बजार के दोनों तरफ के सर्विस लेन की सफाई एसे खत्म हुआ की इस सड़क से NH विभाग से कुछ लेना देना नहीं है।