Go!
आजाद अधिकार सेना ने बैनर तले जिला में  स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजाद अधिकार सेना ने बैनर तले जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़::आजाद अधिकार सेना के बैनर तले जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने के चलते प्रसूता की जान जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 28 अगस्त को जिले के तरवां स्थित राजवंती मेमोरियल हॉस्पिटल में पीठोंपट्टी निवासिनी रेनू गोंड को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। आरोप है हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रसूता की जान चली गई। ऊपर से अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रसूता के परिजनों को अंधेरे में रखकर मरीज के साथ कभी विद्या तो कभी रमा हॉस्पिटल के चक्कर लगवाकर गुमराह करता रहा जो हॉस्पिटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों को किसी तरह का दवा इलाज का पर्चा भी नहीं दिया गया। प्रसूता की मौत के बाद अपनी लापरवाही छुपाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों को पैसे का लालच देकर बहला फुसलाकर पहले मृत प्रसूता का अंतिम संस्कार करवाया गया। फिर प्रसूता के परिजनों के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवा दिया गया।
परिजनों का कहना है कि हमारे पास अस्पताल प्रशासन द्वारा फोन पर प्रलोभन देकर गुमराह करने की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। ऐसे में आज़ाद अधिकार सेना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस दौरान प्रेमा गोंड, मनीष गोंड, कांता प्रसाद गोंड, रवि प्रकाश गोंड, पायल गोंड, मोनू सिंह, चंद्रकला, चौथी गोंड सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

| |
Leave a comment
45RT

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams