Go!
गोरखपुर: ग्रामसभा बहरामपुर की योजनाओं में पारदर्शिता को लेकर ग्रामीणों ने दायर की RTI

गोरखपुर: ग्रामसभा बहरामपुर की योजनाओं में पारदर्शिता को लेकर ग्रामीणों ने दायर की RTI

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर। विकास खंड पिपराइच अंतर्गत ग्रामसभा बहरामपुर में योजनाओं और खर्चों की पारदर्शिता को लेकर ग्रामीणों ने सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम 2005 के तहत आवेदन दाखिल किया है। यह आवेदन ग्रामसभा निवासी चिरकुट प्रसाद और एक पूर्व प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी/सक्षम प्राधिकारी गोरखपुर के समक्ष प्रस्तुत किया।

आवेदन में 04 अप्रैल 2021 से अब तक ग्रामसभा में हुए आय-व्यय और विकास कार्यों से जुड़ी कुल 16 बिंदुओं पर प्रमाणित सूचना मांगी गई है। इनमें कैश बुक, वाउचर, आहरित धनराशि का ब्योरा, कार्य योजनाओं की प्रतियां, ग्रामसभा व समितियों की बैठक कार्यवाही, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, लघु सिंचाई योजना, एनआरएलएम समेत अन्य योजनाओं से संबंधित आय-व्यय और लाभार्थियों की सूची (नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित) शामिल हैं।

इसके साथ ही ग्रामसभा को विद्यालयों के लिए भेजी गई धनराशि का लेखा-जोखा, शौचालय निर्माण लाभार्थियों की सूची, राज्य वित्त से प्राप्त राशि, ग्रामसभा में आवंटित भूमि का विवरण और पोखरों की मिट्टी विक्रय से जुड़े दस्तावेज भी मांगे गए हैं।

आवेदकों का कहना है कि यदि निर्धारित 30 दिन की अवधि में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे प्रथम अपीलीय प्राधिकारी या राज्य सूचना आयोग तक अपील करने को बाध्य होंगे।

| |
Leave a comment
3E1G

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams