सोनबरसा बाजार में एनएच-28 का मोड़ बना हादसों का केंद्र, एनएचएआई अधिकारी बने मौन दर्शक
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
गोरखपुर। एनएच-28 के सर्विस लेन पर स्थित सोनबरसा बाजार का मेन चौक और पिपराइच मोड़ अब हादसों का केंद्र बन चुका है। यह क्षेत्र इतना खतरनाक हो गया है कि यहां आए दिन बाइक सवार और ई-रिक्शा चालक पलटकर घायल हो रहे हैं। दर्जनों वाहन इस मोड़ पर फिसलकर पलट चुके हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से मुद्दा उठाया गया, लेकिन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। मेन चौक और पिपराइच मोड़ पर सड़क की ऊंचाई सही न होने और नालियों के जाम रहने के कारण हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है। पानी भरने से गड्ढे और सड़क का स्तर दिखाई नहीं देता, जिससे वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
कस्बावासियों का आरोप है कि एनएच-28 फोरलेन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गहरी निद्रा में हैं और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते नाली और सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और एनएचएआई से जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है, ताकि सोनबरसा बाजार और पिपराइच मोड़ पर बढ़ते हादसों पर रोक लगाई जा सके।
मुख्य बिंदु:
एनएच-28 के सर्विस लेन का सोनबरसा चौक और पिपराइच मोड़ बने हादसों का हॉटस्पॉट।
पानी जमाव और गड्ढों से बढ़ रहा खतरा।
अब तक दर्जनों वाहन पलटे, कई लोग घायल।
एनएचएआई की लापरवाही से क्षेत्रवासियों में आक्रोश।
जल्द सुधार न हुआ तो हो
सकता है बड़ा हादसा।