Go!
लगातार तीन सप्ताह से रईस अहमद का चल रहा है स्वागत का दौरा।

लगातार तीन सप्ताह से रईस अहमद का चल रहा है स्वागत का दौरा।

 

 

राकेश सिंह 

बभनजोत गोंडा/गौरा समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव रईस अहमद के आगमन पर गोंडा सदर में चेयरमैन प्रतिनिधि राशिद इक़बाल के आवास पर भव्य तरीके से फूल मालाओं के साथ ज़ोरदार स्वागत हुआ। राशिद इकबाल ने रईस अहमद के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश नेतृत्व के प्रति खुशी जाहिर की, और कहा कि रईस अहमद के प्रदेश सचिव बनने पर समाजवादी पार्टी हर स्तर से मजबूत होगी और आने वाले समय में मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में भी उतरेगी। रईस अहमद स्वच्छ छवि के नेता हैं इन्होंने कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया और लगातार पार्टी को मजबूत करने में अपना अहम योगदान देते रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व में इन पर भरोसा जताते हुए प्रदेश सचिव के पद पर नामित किया है। 

रईस अहमद ने स्वागत से अभिभूत हो कर कहा डॉक्टर राशिद इक़बाल ने हमेशा कार्यकर्ताओ का सम्मान किया है और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं हम डॉ राशिद अपने व्यक्तित्व के बलबूते पर लोगों के दिलों पर राज करते हैं डॉ राशिद सहित सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर डॉक्टर डिअर के साथ साथ शीटू, पिंटू, डॉ0 विक्की, लुत्फी भाई, डॉक्टर जमशेद, अमीर अहमद भाई, आज़म भाई, गुड्डू भाई,नौखेज भाई,अली खान ,रमज़ान भाई, दिलशाद खान मोअज्जम भाईआदि लोग उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
AUGD

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams