Go!
देवरिया की नवविवाहिता की हत्या का राज़ खुला, प्रेम-प्रसंग में युवक गिरफ्तार

देवरिया की नवविवाहिता की हत्या का राज़ खुला, प्रेम-प्रसंग में युवक गिरफ्तार

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर। झंगहा थानांतर्गत जंगलरसुलपुर नंबर दो, लक्ष्मीपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई नवविवाहिता शिवानी की हत्या के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हत्या के बाद आरोपी वाराणसी भाग गया था, लेकिन दबिश के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अवस्थी गांव निवासी शिवानी तीन दिन पहले मायके आई थी। बीती रविवार देर रात जयमाल कार्यक्रम के बाद वह घर लौटी थी। मां नोहरी देवी के घर पहुंचने पर शिवानी गायब मिली। बड़ी बेटी से पूछताछ के बाद परिजनों ने तलाश शुरू की।

इसी दौरान घर के पास बने टॉयलेट के नीचे से एक हाथ दिखाई दिया। दरवाजा खोलने पर अंदर शिवानी का खून से सना शव मिला। धारदार हथियार से गला काटकर उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। दृश्य देखकर परिजन दहशत में आ गए और गांव में कोहराम मच गया।

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन की। खोजी कुत्ता खून के धब्बों का पीछा करते हुए मृतका के घर के पीछे स्थित आरोपी विनय के घर तक पहुंचा। टीम ने फिंगरप्रिंट, खून के नमूने और मिट्टी सहित कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।

कॉल डिटेल से आरोपी की रही पकड़

पहले मृतका की मां ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, पूछताछ और मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद विनय के वाराणसी भागने की जानकारी मिली और उसे दबोच लिया गया।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी उत्तर ज्ञानेंद्र ने बताया कि मृतका विनय पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।

घटना के खुलासे के बाद गांव में दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

| |
Leave a comment
CEOO

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams