फोरलेन बाइपास पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात ट्रक की चपेट में आए शिक्षक की मौत
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर।
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के NH-28 फोरलेन बाइपास पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। फरेन नाले के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकृष्ण दुबे (35) पुत्र प्रमोद दुबे, निवासी कूड़ाघाट थाना एम्स के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामकृष्ण दुबे किसी कार्य से कड़जहां होते हुए कोनी फोरलेन तिराहे की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग 9:30 बजे जैसे ही वह फोरलेन बाइपास पर फरेन नाले के करीब पहुँचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर जगदीशपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों और सहयोगियों को गहरा आघात पहुँचा है क्योंकि मृतक रामकृष्ण दुबे कुशीनगर जिले के मोतीचक ब्लॉक स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय पिपरैचा पोखरा टोला में शिक्षक के रूप में तैनात थे। वह हर दिन की तरह सुबह कूड़ाघाट से विद्यालय के लिए निकले थे, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।