अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत फोरलेन पर टाटा मोटर्स के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार हरिओम सिंह (35 वर्ष), पुत्र – नेबुलाल, निवासी बेलवा खुर्द थाना एम्स, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सुबह लगभग 8:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार हरिओम सिंह किसी काम से जगदीशपुर आए थे और वापस सोनबरसा बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह फोरलेन पर स्थित टाटा मोटर्स के पास पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्हें गंभीर चोटें आ गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही जगदीशपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।