Test Ad
वैश्य_समाज_उत्तरप्रदेश_वाराणसी के #रामनगर इकाई का गठन कर संगठन को मजबूत करने का आवाहन*

वैश्य_समाज_उत्तरप्रदेश_वाराणसी के #रामनगर इकाई का गठन कर संगठन को मजबूत करने का आवाहन*


कैलाश सिंह विकास रिपोट आंनद कुमार सिंह

वाराणसी ।वैश्य समाज उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित तीस दिवसीय महाअभियान के क्रम में वाराणसी जिला संगठन को बल प्रदान करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए  रवि जायसवाल  अध्यक्ष रामनगर इकाई, एवं  अशोक गुप्ता  जिला उपाध्यक्ष, संतोष गुप्ता  (सभासद) जिला उपाध्यक्ष,  विशाल जायसवाल  (सभासद) जिला मंत्री,  गणेशु गुप्ता  (सभासद) जिला मंत्री,  शशिकांत गुप्ता  जिला मंत्री,  अखिलेश गुप्ता  जिला मंत्री,  यशपाल  जिला मंत्री वाराणसी मनोनीत किये गएँ तथा वरिष्ठ समाजसेवी  लल्लन प्रसाद शास्त्री जी व रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी  आर सी पी गुप्ता  को रामनगर इकाई के संरक्षण व डा० रेखा गुप्ता को वैश्य समाज महिला सभा के संरक्षण का दायित्व सौंपा गया।

                वैश्य समाज के सभी उपवर्गों की गरिमामय उपस्थिति में रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी श्री आर सी पी गुप्ता  के आवास पर आयोजित बैठक में वैश्य समाज उ० प्र० के सम्मानित व कर्मठ अध्यक्ष अजय केशरी प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ व्यापारी नेता श् अजित सिंह बग्गा वरिष्ठ समाजसेवी व चहनियां ब्लॉक के प्रमुख अरुण जायसवाल जिला उपाध्यक्ष व जायसवाल सभा काशी के महामंत्री  अनिल जायसवाल युवा सभा के अध्यक्ष  सरोज गुप्ता , महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी खन्ना ने मनोनीत पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर जिम्मेदारी सौंपी और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसभी कर्मठ व समर्पित लोगों के जुड़ने से वैश्य समाज की मजबूती को बल प्रदान होगा।

  बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रमुखता से विचार रखते हुए कहा कि वैश्य समाज के एकीकरण से सामाजिक ताना बाना  मजबूत होने के साथ ही ऊंच नीच व छोटे बड़े का भेदभाव समाप्त होगा ।

                प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अजित सिंह बग्गा जी ने कहा कि किसी भी स्तरपर वैश्य व्यापारी भाइयों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, चाहे उत्पीड़ित करने वाला गुंडा माफ़िया हो या रसूखदार भ्रष्ट अधिकारी हो, वैश्य व्यापारी समाज को अपने मान सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई एकजुटता के साथ लड़नी होगी।

            वरिष्ठ समाजसेवी व चहनियां ब्लॉक के प्रमुख श्री अरुण जायसवाल  ने अपने संबोधन में वैश्य समाज के सहनशील व संकोची स्वभाव का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अपने हक़ व अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही अपनों को आगे बढ़ाने में मदद करनी होगी तथा अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय समाज को एकजुट करने और साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए देना होगा ।

            जिला उपाध्यक्ष व जायसवाल सभा काशी के महामंत्री श्री अनिल जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज उ०प्र० , वैश्य व व्यापारी समुदाय के मानसम्मान को सर्वोपरि मानती है जिसके लिए हमें अग्रणी रूप से लामबन्द होकर देश की आबादी में सबसे बड़ी भागीदारी के बावजूद पिछड़ेपन की सूची से बाहर निकलने के लिए एकदूसरे को जगाते रहना होगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उपस्थित जनों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्य समाज उ०प्र० का वाराणसी संगठन आप सभी वैश्य व्यापारी बंधुओं के आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए आपसभी के सहयोग व बड़ों के मार्गदर्शन में निष्ठापूर्वक जिम्मेदारी से काम करे*बैठक में सर्वश्री दयाशंकर केशरी चौधरी जी, राहुल गुप्ता, दिलीप जायसवाल सभासद, मनोज कुमार खन्ना, मनोज जायसवाल, रामानंद गुप्ता, राजन जायसवाल, विजय केशरी, रमेश केशरी, अनुराग जायसवाल, संजय जायसवाल, रविशंकर जायसवाल, नीरज गुप्ता, जयंत केशरी, विकास गुप्ता कटहरिया, नंदलाल सोनी एडवोकेट, मनोहर जायसवाल, नन्हेलाल गुप्ता, उत्कर्ष जायसवाल, अजय कुमार सभासद, अभिषेक गुप्ता, सचिन गुप्ता आदि ने भी विचार रखें।

      कार्यक्रम का संयोजन व संचालन नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता  ने व धन्यवाद ज्ञापन रामनगर संरक्षक द्वय श्री लल्लन प्रासाद शास्त्री  व श्री आर सी पी गुप्ता  ने की।

वैश्य_समाज_उत्तरप्रदेश_वाराणसी के #रामनगर इकाई का गठन कर संगठन को मजबूत करने का आवाहन*
admin
Share: | | |
Comments
Leave a comment

Advertisement

Test Sidebar Ad
Search

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

Get In Touch

Call Us:
9454014312

Email ID:
tahkikatnews.in@gmail.com

Follow Us
Follow Us on Twitter
Follow Us on Facebook

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.