सपा गठबंधन से अगल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सियासी हमला करने का कौई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को ओपी राजभर ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) की भू-माफिया की पैरवी करने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath से मुलाकात को लेकर निशाना साधा है.
ओपी राजभर ने भू-माफिया की पैरवी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि किसी के ऊपर 80 से 82 मुकदमे है और ऐसे भूमाफिया की पैरवी करने राम गोपाल यादव जा रहे हैं. उत्पीड़न में सिर्फ रामगोपाल के समधी ही तो नहीं हैं आजम खान भी इसके शिकार हैं.
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.