रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे आजमगढ़
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शांतिपुर के रहने वाले पीड़ित रोशन ने एसपी कार्यालय पहुंच 4 अज्ञात युवकों द्वारा मंगलवार की रात गांव के ही पास उसकी मोबाइल व चेंन छिनैती का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने आए रोशन का कहना था कि मंगलवार की देर शाम अपने गांव के रोड पर टहल रहा था कि गोरिया बाजार की तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उतर कर उसे मारने पीटने लगे। इसके बाद उसकी मोबाइल व चेन छीन लिए। उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के एकत्रित होता देख चारों आरोपी अपनी एक बाइक छोड़ एक बाइक से सवार होकर मौके से फरार हो गए रोशन का कहना था कि हमलावर जो बाइक टीबीएस अपाची UP 50 AV 2111 छोड़ गए और चैन व मोबाइल छीनैती की सूचना थाना बिलरियागंज में दिया, परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही का कोई आश्वासन नहीं दिया गया। अंततः न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गुहार लगाई है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.