रिपोर्ट - उपेंद्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद में विगत तीन दिन से लगातार ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के सौजन्य से किया जा रहा हैl ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण निरंतर चल रहे हैं l इसे कार्यक्रम का आयोजन श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में किया जा रहा है! कार्यशाला दो वर्गों में विभाजित है l प्रथम वर्ग में 10 वर्ष से लेकर 17 वर्ष, द्वितीय वर्ग में 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक की हैl इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यत गर्मी की छुट्टियों में आयोजित किया जाता है l इसका कारण यह है कि कला के प्रति रुझान एवं समर्पण हेतु जो भी कला के विभिन्न पक्षों को सीखना या जाना चाहता है, वह इससे जुड़कर सीख सकता हैl
कार्यशाला के तीसरे दिन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा जी द्वारा कला संवाद एवं कलाकृतियों का जीवन प्रस्तुतीकरण किया l अपने संबोधन में कला के विभिन्न भाव- भंगिमाओ तथा तकनीकी पक्ष का ज्ञानवर्धक विचार रखेंl अपने उद्बोधन में इस तरह का कार्यक्रम आजमगढ़ में पहली बार आयोजित होने पर आश्चर्य प्रकट किया, क्योंकि ग्रीष्मकालीन चित्रकला शिविर पूरे प्रदेश में विगत कई सालों से निरंतर होता चला रहा है, लेकिन आजमगढ़ जनपद में यह कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा है l इस क्रम में नाट्य विधा एवं चित्रकला का संयुक्त प्रस्तुतीकरण जैसे विषय पर गंभीर संवाद स्थापित किया l अंत में जनपद के सभी कलाकार को एवं कला प्रेमियों को कार्यशाला में सम्मिलित होने का आवाहन कियाl चित्रकला कार्यशाला शिविर में आकर गौरवान्वित एवं आनंदित महसूस किया l
उद्बोधन के उपरांत आप कैनवास पर एक्रेलिक रंग द्वारा गणेश आकृति का कलात्मक अंकन किया l कला सृजन के साथ ही साथ उसके तकनीकी पक्षों को समझाते व बताते रहे l इस प्रकार का जीवन चित्रण देखकर सभी लोग अभिभूत थेl तूलिका संचालन रंगों का संयोजन तथा सौन्दर्यआत्मक पक्ष बहुत ही प्रभावशाली थाl
कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजकुमार पांडे जी ने उनका सम्मान एवं आभार प्रकट किया l साथ ही साथ यह आश्वासन दिया कि यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा, जिसमें समय-समय पर आप द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा l इस कार्यशाला में बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से चित्रण भी किया l इस तरह का कार्यक्रम देखकर बच्चे आनंदित एवं गौरवान्वित तथा आनंदित महसूस कर रहे हैं l चित्रकला शिविर में दुष्यंत कुशवाहा, पप्पू चौधरी, आशीष प्रजापति, रमेश कुमार गौतम, ईशा, परिधि, दीक्षा आदि उपस्थित थेl
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.