अमर्यादित भाषा बोलने वाले चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग
कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के सदस्य व खोराबार के स्थानीय पत्रकार अर्जुन पासवान के लिए रामनगर करजहां चौकी प्रभारी का अभद्र भाषा के प्रयोग पर संगठन ने कठोर निंदा करते हुए चौकी प्रभारी प्रभात सिंह को निलंबित करने की मांग किया है।
पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राज अनंत पांडेय की अध्यक्षता में चौरीचौरा में हुई। बैठक में खोराबार थाने के रामनगर करजहां चौकी प्रभारी द्वारा पत्रकार के साथ बातचीत में अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से तत्काल निलंबित करने की मांग किया है। संगठन के अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा है कि चौकी इंचार्ज के निलंबन तक पत्रकार चुप नही बैठेंगे। पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए से संगठन हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने एसएसपी से कड़ी कारवाई करने की मांग किया है। प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, ओ पी गुप्ता, रामानंद पांडेय, धनंजय पांडेय, मुन्जेश प्रजापति, कमलेश पासवान, विनोद गुप्ता, अभिषेक पाठक, कमलेश पासवान,शम्भूशरण यादव, मनोज यादव, अनिल वर्मा, सर्वेश पति त्रिपाठी, दुर्गेश पति त्रिपाठी, संजय कश्यप सहित सभी पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग किया है।