कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर । विद्युत चोरी की शिकायत मिलने पर जांच को गए चौरी चौरा वितरण खण्ड के एक्सईएन ई० मनीष कुमार झा सहित अन्य जेई और विद्युत कर्मियों पर हमले के बाद विद्युत विभाग में रोष देखा जा रहा है। उच्च अधिकारी से मारपीट होने से आहत विद्युत कर्मी जल्द ही गोरखपुर कमिश्नर से मुलाकात कर घटना से अवगत कराएंगे।
गौरतलब है कि झंगहा थाना क्षेत्र के कोना गांव में शुक्रवार को बिजली कनेक्शन की जांच करने गए चौरी चौरा वितरण खंड के एक्सियन और जेई पर गांव के कुछ लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। विद्युत कर्मियों के द्वारा झंगहा थाना को दिए गए तहरीर के अनुसार एक्सईन और जेई परमेश्वर लाल, राजेश यादव, सोनू भारती, राजू, शिवम तिवारी आदि कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को कोना गांव में बिजली बकाया और कनेक्शन आदि की जांच करने टीम गईं थीं। आरोप है कि गांव के दयाशंकर यादव के यहां टीम जांच के लिए पहुंची तो सच में विद्युत चोरी की पुष्टि हुई। वीडियो बनाने और इस संबंध में पूछने पर आरोपी सहित अयोध्या यादव,रामलाल,रामकिशन, संजय, प्रदीप,, राहुल आदि ने बिजली कर्मियों से विवाद करना शुरू कर दिया और यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया। यह भी आरोप है कि दयाशंकर उनके परिवार वालों द्वारा सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनके साथ मारपीट की और एक्सइएन और जेई का मोबाइल भी छीन लिया गया।
हालांकि घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्र के तमाम विद्युत कर्मी मौके पर पहुंच गए और झंगहा थाना के बरही चौकी पर पहुंचकर तहरीर दिया गया। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से ही आरोपी और अन्य फरार है। जबकि पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बात कही गई। बताया गया कि उच्च अधिकारी के साथ इस तरह की घटना से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है। आज एक्स ई एन की मौजूदगी में कमिश्नर को इस मामले से अवगत कराया जाएगा।
उच्च अधिकारी के साथ इस तरह की घटना होने के बाद यह भी सुगबुगाहट है कि यदि प्रशासन के द्वारा सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो विद्युत विभाग कोई और कदम उठाने को मजबूर होगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.