कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। विश्व की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक नगरी काशी में अब सरकारी स्कूल के बच्चों को भी बनारस घराने की शास्त्रीय संगीत एवं वादन को सीखने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सिडबी व स्पिक मैके तथा पुरातन छात्र के संयुक्त तत्वाधान में बनारस घराने के तबला वादन की कार्यशाला का आयोजन लहुराबीर स्थित राजकीय क्विंस इंटर कॉलेज में किया गया। पांच दिवसीय समर कैंप कार्यशाला के प्रथम दिन बनारस घराने के प्रख्यात तबला सम्राट पं गुदई महाराज के शिष्य पंडित कुबेर नाथ मिश्र नें विद्यार्थियों को तबले की कायदा बजाने की प्रारंभिक बारीकीयों को बताया एवं अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि जिस घर में संगीत होता है वहां ईश्वर का वास होता है। संगीत सीखने से ध्यान को एकाग्रता एवं मन को शांति मिलती है। विद्यार्थियों को प्रत्येक दिन 2 घंटे संगीत के वादन एवं गायन के रियाज करने के लिए भी कहा।
राजकीय विद्यालयों में संगीत वादन संसाधनों की सीमित संख्या को देखते हुए सिडबी स्पिक मैके की ओर से विद्यार्थियों को 10 नये तबले सीखने हेतु उपलब्ध कराएं गए थे। जिनपर लगभग 30 विद्यार्थियों नें बारी बारी से तबले पर कायदा बजाना सीखा।
राजकीय क्वीन्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार सिंह नें कलाकारों का स्वागत किया। उन्होंने सिडबी स्पिक मैके द्वारा युवाओं को शास्त्रीय संगीत के प्रति जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे इस कार्यशाला के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि इस अभियान से निश्चित ही सरकारी स्कूलों के बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति एवं बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय संगीत से जुड़े कलाकारों को जानने का मौका मिलेगा।
पंडित कुबेर नाथ मिश्र के साथ सारंगी पर अनीस मिश्रा नें संगत किया। उक्त अवसर पर स्पिक मैके के चेयर पर्सन उमेश चंद्र सेठ, सचिव क्विंस इंटर कॉलेज कॉलेज विनोद राय, रजनीश सिंह,डॉ कन्हैया यादव, दीपिका कमल श्रीवास्तव, डॉ विभा सिंह, नेहा सिंह, पवन सिंह उपस्थित थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.