कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के पास सवारी बैठाकर कर्नलगंज जा रहे बैट्री रिक्शा में लोडिंग वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। जबकि रिक्शे में सवार सभी लोग कमोवेश घायल हो गए जिसमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित एमबीएस स्कूल ग्राम करुआ के पास की है। चकरौत की तरफ से सवारी बैठाकर एक बैट्री रिक्शा कर्नलगंज की तरफ जा रहा था। अभी वह एमबीएस स्कूल से आगे बढ़ा ही था कि पीछे से पहुंचे एक लोडिंग वाहन ने बैट्री रिक्शे में जोरदार ठोकर मार दिया,जिससे सवारी से भरा बैट्री रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। भींषण टक्कर लगने की वजह से बैट्री रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। वहीं बैट्री रिक्शे में सवार प्रभावती निवासी ग्राम कुम्हड़ौरा (भगन पुरवा), संतकुमारी पत्नी अर्जुन व भीम सिंह निवासी ग्राम बलमत्थर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि शेषनरायन गोस्वामी निवासी ग्राम करुआ गोनई गोसाईं पुरवा सहित रिक्शे में सवार अन्य चोटिल लोग निजी चिकित्सक से इलाज करवाकर अपने घर चले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी करने हेतु सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.