कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी ।सीयट कॉलेज , गहनी के खेल मैदान पर बच्चों का फुटबाल प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे प्रदेश से 80 फुटबाल प्रशिक्षु शामिल है । श्रीनगर से तीन बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं । चौदह जून से प्रारंभ यह शिविर पच्चीस जून को समाप्त होगा । शिविर का उद्घाटन जलकल के जीएम राघुवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
कुशल प्रशिक्षकों की टीम के द्वारा बच्चों को फुटबॉल की बारीकियां बताई जा रही है। शिविर की समाप्ति पर प्रशिक्षु खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
प्रशिक्षण संबंधी सुविधाओं को सिएट कॉलेज के प्रबंधक नवीन सिंह एक कुशल टीम के द्वारा देख रहे हैं । सभी प्रशिक्षु बालकों को फुटबॉल की संपूर्ण कीट मुहैया कराई गई है।
बालकों का आयु वर्ग तीन से इक्कीस वर्ष है। शिविर प्रातः 6:00 से 8:00 तक आयोजित की जा रही है।
यूपीएसए के सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह की सूचना के अनुसार प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिनों में बालकों के मैच आयोजित किए जाएंगे। विजयी टीम को सम्मानित किया जाएगा।
संपूर्ण प्रशिक्षण शिविर का प्रबंधन मोना वर्मा के अधीन है। यूपीएसए के अध्यक्ष एवं लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित मुस्ताक अली के अनुभव का लाभ प्रशिक्षु खिलाड़ियों को बराबर मिल रहा है। संपूर्ण प्रशिक्षण शिविर की कमान वरिष्ठ प्रशिक्षक साकेत सिंह के नेतृत्व में यासीर, सचिन ,दिनेश ,जमां एवं मनजीत ने संभाल रखा है। ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.