रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज
बलिया- बांसडीह कचहरी चौराहे पर कांग्रेस पाटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर राहगीरो के लिए बांसडीह चौराहे पर बांसडीह विधानसभा के नेता एवं एआईसीसी सदस्य पुनीत पाठक के नेतृत्व में गर्मी से राहत के लिए शरबत वितरित किया गया। राहुल गांधी के जन्मदिन पर शरबत पीने वालों की लाइन लगी रही। गर्मी के मौसम में शरबत ने लोगों को काफी ठंडक पहुंचाया ।इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काट कर अपने नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया । पुनीत पाठक ने कहा इस गर्मी में राहगीरों की दुआ हमारे नेता को मिले ऐसी आशा है।
इस मौके पर पुनीत पाठक, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अभिजीत तिवारी सत्यम ,मुखिया पाण्डेय, पिंटू खान, श्री प्रकाश मिश्रा अवनीश तिवारी, शमशूल हक, रोहित कुंवर मौजूद थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.