रिपोर्टर उपेंद्र कुमार पांडे
आजमगढ़:: सौंपे गए ज्ञापन में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने बताया कि हिंदी फीचर फिल्म आदिपुरुष को देशभर के सिनेमाघरों में 16 जून से प्रदर्शित किया जा रहा है। यह फ़िल्म हिन्दू धर्मग्रंथ रामायण पर आधारित है, कतिपय इसके कथनांक व नाट्य रूपांतरण जानबूझकर हिन्दू समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाने की नियत से बनाये गए है। साथ ही साथ ऐतिहासिक व पौराणिक तथ्यों के साथ भी अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ किया गया है। फिल्म में दिखाए गए अनेकों दृश्य और डायलॉग रामायण के पात्रों की गरिमा के अनुरूप नहीं है। जिस कारण यह फ़िल्म सनातन समाज के साथ साथ भारतीय गौरव एवं उसके अस्मिता को क्षति पहुंचा रही है। बजरंगदल की मांग है कि अतिशीघ्र इस फ़िल्म के प्रदर्शन पर देश भर में रोक लगाई जाए, जिससे सनातन संस्कृति एवं भारतीय गौरव की विशाल परंपरा को ठेस पहुंचने से बचाया जा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप प्रांत सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल, दीनानाथ सिंह, अरविन्द अग्रवाल, चंदन सिंह, मनोज सिंह, अरविन्द मोदनवाल, संजीव डालमिया, मणिरत्न अग्रवाल, राघवेन्द्र मिश्रा, अंकुर गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, प्रशान्त सिंह, जगन्नाथ बरवाल, प्रद्युम्न सिंह, अमन मोदी, सूर्य प्रकाश, सूरज निषाद, मिथुन निषाद, दिव्यम शाही, मकरध्वज यादव, चन्द्रकेश गोंड़, अनूप पांडेय, राजा बाबू प्रजापति, बजरंगी चौहान, पवन सोनकर, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, उदय प्रताप, आकाश शर्मा, प्रदीप सिंह, अभय शाही, अनिरूद्ध सिंह, विजय कुमार, अंबुज कुमार आदि मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.