रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे आजमगढ़
आजमगढ़:: किसान सभा की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने प्रदेश सम्मेलन की रिपोर्ट को विस्तार से बताते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लाक स्तर से लेकर जिले तक सघन अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा तथा जुलाई के महीने में तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। एक-एक किसानों को बताना होगा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी है जबकि किसान सभा किसानों की सच्ची हितैशी है। किसान सभा से अधिक से अधिक किसानों को जोडकर सभा को मजबूत करना है और किसानों की आवाज को शासन तक पहुंचाकर अपनी लंबित मांगों को पूर्ण कराना होगा।
जिला मंत्री गुलाब मौर्या ने संगठन की वर्तमान स्थिति को प्रस्तुत करते हुए कहाकि सभा ग्रामीण स्तर तक की कमेटी गठित करेगी और अपनी आवाज और किसानों की समस्याएं नहर में पानी, बिजली कटौती किसान के फसलों का लाभकारी मूल्य तथा गन्ना का बकाया को लेकर तहसील और जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन व गोष्ठी का आयोजन करते हुए व्यापक पैमाने किसानों को सभा से जोड़ना होगा। मंत्री की रिपोर्ट पर सभा के जिला सह सचिव जीयालाल ने अपने विचार रखते हुए कहाकि सभी टीमें शीध्र सक्रिय किया जाना आवश्यक है साथ ही गांव गांव में एक-एक किसानों को सभा के उद्देश्यों को भी बताना होगा। खुशहाल किसान का हमारा सपना साकार होगा। किसानों का एकजुट न होने का लाभ सरकार ले रही है औश्र ऐसे किसानों को लगातार गुमराह किया जाता रहा है। अब ऐसा कतई नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि सरकार शिक्षा का निजीकरण कर रही है। अस्पतालों में दवा नहीं मिल रहा है, गांवों की सडकें चलने लायक नहीं है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मामूली मरम्मत करके छोड़ दिया जा रहा है, विभागों में लूटखसोट बढ़ती चली जा रही है। विकास के नाम पर केवल शोषण किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ ने कहाकि पार्टी द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उसका शत प्रतिशत निर्वहन करते हुए आगामी कार्य योजनाओं को बनाना होगा।बैठक को सह सचिव रामनेत, वसीर मास्टर, विजय, अगनू राम, विजय बहादुर, जानकी मौर्या, योगेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कमला राय ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर किसान सभा क तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.