कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने सोमवार को ग्रामीण विधानसभा के भौवापार मंडल में "मेरा बूथ सबसे मज़बूत" कार्यक्रम में पीएम मोदी का उद्बोधन सुना। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सांसद रवि किशन ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूर्ण हुए हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। इसके साथ ही पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में जहां एक तरफ दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, वहीं देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। आज भारत को कोई आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता।
गरीबों का कल्याण और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट जैसे स्तंभों को मोदी सरकार ने बीते 9 साल में मजबूत आधार प्रदान किया है। नौ साल में परिस्थितिया बदली हैं। एक नये भारत का दर्शन हम सभी कर रहे है। आज भारत की 140 करोड़ जनता की आवश्यक्ता की पूर्ति के लिए वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत के पास है। गरीबों को भी एयर कनेक्टिविटी मिली है। आजादी के बाद 70 साल में केवल 74 एयरपोर्ट बने थे। 9 साल में हमने 74 नए एयरपोर्ट देश को देने का कार्य किया है। इसके अलावा हाईवे एक्सप्रेसवे, वाटरवे, रेलवे और लॉजिस्टिक के क्षेत्र में जो भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है वो अभूतपूर्व है।
इस अवसर पर विजय नारायण पाण्डेय , शौर्य मिश्रा , सत्य किशो , सन्तोष निषा , संजयन त्रिपाठी शहजाद अहमद , बबिता मौर्या , निरंकार त्रिपाठी , शिव प्रकाश शाही , करुणेश पाण्डेय, चंद्रपाल सिंह राही , विपिन विश्वकर्मा , श्रीराम पाण्डेय , डीo एनo सिंह , संजय तिवारी , शुभांकर यादव की भी उपस्थिति रहे ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.