कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर, झंगहा। चौराहे से लगभग सौ मीटर उत्तर बड़ौदा यूपी बैंक के सटे झंगहा मोतीराम अड्डा मार्ग के पूरब वाली पटरी बरसात की पहली बौछार से ही एक चौथाई खंडित होकर बड़े बड़े गड्ढे के रूप में तब्दील हो गई है।पानी के तिव्र बहाव के कारण टूटी पटरियों के बगल में काफी गहराई तक गड्ढे बन गए हैं जिससे कभी भी कोई भीषण दुर्घटना घटित हो सकती है।
गौरतलब है कि झंगहा मोतीराम अड्डा मार्ग राप्ती गोर्रा दोआबा कछार क्षेत्र का सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं व्यस्ततम मार्ग है जिसके माध्यम से गोरखपुर मुख्यालय तक आवागमन होता है। क्षेत्र के लोगों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से शिघ्रातिशीघ्र क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराने की माँग की है। उक्त मार्ग पर छोटे बड़े सैकड़ों वाहन रात दिन चलते हैं जिसमें डम्फर भी हैं थोड़ी सी असावधानी से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उल्लेखनीय है कि दोआबा क्षेत्र हर साल बाढ़ की विभीषिका को झेलने को विवश है।बताया जाता है कि बावन गाँवों के सुरक्षा के लिए रक्षा कवच के रूप में बाँध बनाए गए हैं।इन बाँधों को चूहे, साही छिद्र बना कर खतरा बढ़ा देते हैं ,तथा रेनकट से बाँध जर्जर हो जाते हैं जिससे बाढ़ के समय यह क्षेत्र विकट परिस्थितियों में घिर जाता है। इसलिए उक्त विभागीय अधिकारियों को सचेष्ट एवं पूर्ण रूपेण सतर्कता बरतने की अभी से आवश्यकता है।
दूसरी ओर झंगहा बरही मार्ग पर गौरी घाट पुल से आगे बरगदवा गांव के शिव मन्दिर के सामने सड़क लगभग एक फीट गढ्ढा हो गया है इस गड्ढे से लगभग दस मीटर आगे सड़क के पूरब की पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.