कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के साथ तरकुलानी पम्पिंग हाउस, मलौनी बांध स्थित छपरा कटान स्थल और लहसड़ी में ठोकर निर्माण और बंधे का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जल शक्ति मंत्री ने जमकर फटकारा और स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि यदि बाढ़ के समय आम जनता को कोई परेशानी हुई और निश्चित समय से पूर्व पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा नहीं किया गया तो सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
तरकुलानी पंपिंग हाउस पर कुछ कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और विधायक विपिन सिंह ने नाराजगी व्यक्त किया और उनके खिलाफ जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता गंडक बाल मंडल गोरखपुर दिनेश सिंह अधिशासी अभियंता बी.बी सिंह, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, वैभव अग्रहरी, सबंधित सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.