कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। गोरखपुर शहर के रिहायशी क्षेत्रों को जलजमाव से बचाने के लिए जल निकासी हेतु एक नाले का निर्माण तो कर दिया गया किंतु वह नाला अब प्रकृति का दुश्मन बन गया है। प्राकृतिक दृष्टि से अपूर्ण नाले के कारण मिट्टियां तो कट ही रही है साथ ही पेड़ों को भारी नुक्सान और प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मामला गोरखपुर देवरिया मार्ग स्थित कुसम्ही जंगल और तुर्रा नाला के समीप का है। विगत वर्षों में कूड़ाघाट से लेकर खोराबार तक रिहायशी क्षेत्रों में होने वाले जलजमाव से मुक्ति दिलाने हेतु एक नाले का निर्माण कर तुर्रा नाले में मिला दिया गया। किंतु तुर्रा नाले से लगभग एक किलोमीटर पहले ही नाले को खत्म कर देने से जंगल के मिट्टी का कटान तेजी से हो रहा है और कुसम्ही जंगल के बड़े-बड़े साखू के पेड़ उस नाले में धंसते हुए देखे जा सकते हैं। इसके अलावा शहर के कचड़े और प्रदूषित पानी का समुचित शोधन ना होने के कारण तुर्रा नाला से गोर्रा वाया राप्ती नदी होते हुए गंगा प्रदूषित हो रही है।
जल शोधन संयंत्र लगाने की कही गई थी बात
रिहायशी क्षेत्रों को जलजमाव से बचाने हेतु नाले बनाने के प्रस्ताव के समय तुर्रा नाले के बग़ल अवस्थित ग्राम सभा रामपुर , रायगंज, रमलखना, कड़जहां के ग्रामीणों के आवाज़ उठाने पर जल शोधन संयंत्र लगाने की बात कही गई थी। ऐसा होने पर प्राकृतिक दृष्टिकोण से लाभ होता और गंगा भी मैली होने से बच जाती।
चिंतनीय बात यह है कि वन विभाग से लेकर अन्य विभाग तक पौधे और पर्यावरण को बचाने की बात करते तो हैं किंतु यहां उठी समस्याओं के तरफ किसी का ध्यान नहीं है। इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ गंगा मिशन को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है जिसपर स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य स्तर के अधिकारी मौन है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.