कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। झंगहां थाना क्षेत्र के रामपुर शिवपुर निवासी डॉ अरुण सिंह उर्फ काजू सिंह को झंगहा पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के मोतीरामअड्डा- झंगहा मार्ग से दिन में 11 बजे गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
गौरतलब है कि 27 जून को झंगहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिऊंवा टोला निवासी गर्भवती मंजू देवी का ऑपरेशन डॉक्टर अरुण सिंह उर्फ काजू सिंह ने किया था। जिससे एक बच्ची का जन्म हुआ था। ऑपरेशन के बाद मंजू देवी की तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर अरुण सिंह उर्फ काजू सिंह ने अपनी देखरेख में 3 दिनों तक शहर के दो तीन अस्पतालों में इलाज कराया। 5 जुलाई को मंजू की मृत्यु के बाद स्वजनों ने डॉक्टर अरुण सिंह उर्फ काजू सिंह के झंगहा स्थित रामपुर चौराहे पर जनसेवा हास्पिटल पर शव को रखकर हंगामा किया था। मंजू की मां विमला देवी ने पुलिस को बताया था कि बेटी मंजू देवी की शादी देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के विट्ठलपुर के रहने वाले पिंटू निषाद से हुई थी। गर्भवती होने पर इलाज कराने के लिए बेटी मायके आई थी। मां विमला देवी ने डॉ अरुण सिंह उर्फ काजू सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया था। पुलिस द्वारा 5 जुलाई को डॉ अरुण सिंह उर्फ काजू सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.