कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी।नादान परिंदे साहित्य मंच का प्रथम वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रयागराज के पूर्व जिला जज चंद्रभाल सुकुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर अरविंद कुमार जोशी , प्रकाश कुमार श्रीवास्तव " गणेश " , कर्नल गोविंद सिंह, डॉ कैलाश सिंह विकास , मौजूद रहे । कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें सभी रचनाकारों ने अपनी अपनी अपनी रचना प्रस्तुत की जिसमें प्रमुख रूप से झरना मुखर्जी , कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक , महेंद्र अलंकार , पूनम श्रीवास्तव , भुलक्कड़ बनारसी , समीम गाजीपुरी, डॉक्टर नसीमा निशा , डॉ प्रियंका तिवारी , मधुलिका राय , डॉ वत्सला , मणिबेन द्विवेदी , सुषमा मिश्रा आदि ने अपनी अपनी रचनाओं का पाठ किया । कार्यक्रम का संचालन सिद्धनाथ शर्मा ने किया और कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ सुबाष चंद्र ने किया
इस अवसर अवसर पर नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉक्टर सुबाष चंद्र का जन्मदिन भी बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें केक काटने के अलावा शहनाई वादन एवं सोहर कजरी भी गाया गया।
डॉक्टर सुभाष चंद्र जी ने कहा नादान परिंदे साहित्य मंच को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे एवं साहित्य और समाज की सेवा के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेंगे।
वार्षिकोत्सव समारोह में प्रमुख रूप से राजेश मिश्रा , काली शंकर उपाध्याय , मनोज मिश्रा , प्रियंवदा सिंह , सुष्मिता सेठ , रमेश पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.