कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। झंगहा क्षेत्र स्थित मोतीराम अड्डा के 33/11 केवी उपकेंद्र मोतीराम अड्डा से जुड़े आठ ट्रांसफॉर्मर आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और अभी तक उनको बदला नहीं गया है जिससे आठ टोलों के उपभोक्ता इस उमस भरी गर्मी में अंधेरे में जीवन जीने के लिए मजबूर है।
दरअसल विगत दिनों बारिश और वज्रपात से 33 / 11 केवीए विद्युत उपकेंद्र मोतीराम अड्डा से जुड़े 10 केवीए पोछियां ब्रह्मस्थान,63 केवीए टाटा किसान केन्द्र ,25 केवीए पोछियां कोठी घाट,63 केवीए बहरामपुर अहिरवाती,25 केवीए अकलोहियां शिवमंदिर टोला,25 केवीए जंगल रामलखना पकवा टोला,25 केवीए जंगल चवरी प्रधान टोला,10 केवी भैसहां बगहिया का ट्रांसफॉर्मर आकाशीय बिजली गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। आलम यह है कि कुल आठ स्थानों के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस उमस भरी गर्मी एवं अंधेरे में यहां की उपभोक्ता जीने के लिए बाध्य है।
जेई रविन्द्र का कहना है कि आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को समय समय से बदलने का कार्य किया जा रहा है । इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.