रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे
आज़मगढ़ :: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने शासन द्वारा चिन्हित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सभी विभागों को बाढ़ से सम्बन्धित तैयारियॉं तत्काल पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों तथा प्रदेश के कतिपय जनपदों में बाढ़ एवं जलभराव की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तैयारियों में कहीं भी चूक नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में तीनों जनपद के जिलाधिकारियों से कहा कि अपने अपने जनपदों में बाढ़ से निपटने के लिए की गयी तैयारियों का निरन्तर जायज़ा लेते रहें, यदि कहीं कमी का एहसास हो तो उसे तुरन्त दुरुस्त करायें। उन्होंने बाढ़ नियन्त्रण कक्ष, बाढ़ चौकियों एवं गठित बाढ़ सुरक्षा समितियों को निरन्तर सक्रिय रखने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के साथ इमर्जेन्सी सेवायें भी तैयार रखें तथा नावों, गोताखोरों, लाइफ जैकेट आदि की व्यवस्था भी पहले से होनी चाहिए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, ड्रेनेज मण्डल बलिया द्वारा अवगत कराया गया है कि मण्डल के अन्तर्गत जनपदों की विभिन्न नदियों में बाढ़ आने की स्थिति में आज़मगढ़ में 134 गांव, मऊ में 157 एवं बलिया में 379 गांव किसी न किसी स्तर पर प्रभावित होते हैं, जिसके लिए जनपदों में समुचित व्यवस्था की गयी है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने जनपद आज़मगढ़ में बन्धों को ऊॅंचा करने के लिए शासन को अवगत को अवगत कराने तथा जनपद मऊ में सिंचाई विभाग द्वारा कराये जाने कतिपय कार्यों को चेक कराने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी को निर्देश दिया।इस अवसर पर जिलाधिकारी आज़मगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार, जिलाधिकारी बलिया रवीन्द्र कुमार, सीडीओ आज़मगढ़ श्रीप्रकाश गुप्ता, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया प्रवीण वर्मा, अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज, अपर आयुक्त (न्यायिक) कमलेश कुमार अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, वन संरक्षक डा. बीसी ब्रम्हा, मुख्य अभियन्ता विद्युत आशुतोष श्रीवास्तव, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.