लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। काफी दिनों से चल रही अटकलें आज समाप्त हो गई और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भाजपा एक साथ आ गए।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि ओमप्रकाश राजभर से दिल्ली में मुलाकात हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का निर्णय लिया मैं उनका इंडिया परिवार में स्वागत करता हूं। आगे उन्होंने कहा राजभर जी के आने के बाद उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों और वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
दूसरी ओर लखनऊ में ओमप्रकाश राजभर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय देश की रक्षा सुरक्षा सुशासन वंचित शोषित और पिछड़ों दलितों महिलाओं किसानों नौजवानों एवं हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी। राजभर ने कहा कि गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह से दिल्ली में भेंट हुई और प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री और जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.