ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
कानपुर देहात।रूरा क्षेत्र के गांव भिखनापुर में संचालित जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की छत के निचले भाग का प्लास्टर का मलवा कमरे के अंदर गिर पड़ा। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
आगनबाडी केंद्र की छत पुरानी एवं जर्जर है। रविवार की रात में पानी बरसने के दौरान छत का मलबा नीचे आ गिरा। रात का समय होने से आंगनवाड़ी केंद्र के भवन मे बच्चे नही थे। जानकारी मिलने के बाद लोगों मे हड़कंप मच गया।
अकबरपुर तहसील क्षेत्र के भिखनापुर गांव आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी केंद्र भवन की छत का कुछ हिस्सा नीचे आ गिरा इस भवन की दीवारों मे जगह जगह बड़ी बड़ी दरारे हो गई हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की छत का कुछ मलबा नीचे आ गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया। वही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से पास में ही बने एक स्थल को अपना शिक्षण स्थल बना लिया। जहां पर उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। आंगनबाड़ी सहायिका ममता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे की दीवारें जर्जर हो गई है। काफी बड़ी-बड़ी दरारें हैं। कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दी। लेकिन उनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। छत का कुछ मलवा नीचे गिरने की वजह से बच्चों को मंदिर प्रांगण में पढ़ाया जा रहा है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.