रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे
आजमगढ़:: वन महोत्सव के पर्व पर लालगंज बाजार उपनिबंधक को वृक्ष भेंट किया ।साथ ही मेरा वृक्ष मेरी संतान, मेरा वृक्ष मेरे पूर्वज, स्लोगन के साथ सभी जनों से कम से कम दो पेड़ अवश्य ही रोपण का संकल्प कराया गया। इस अवसर पर कृष्णानन्द, अभिनव, शशिकालादेवी, दिनेश कुमार राजेश सिंह, उमेश राजभर, फिरोज अहमद, तारा देवी संतोष राय , सत्यभामादेवि, पवन कुमार, अशोक सिंह, रामउचित, चंद्रकला देवी, उमेश, भारत, बिंद ,अनिल कुमार यादव , राम सम्हार यादव , संजय उपाध्याय, राम बहादुरगौतम , पूनम मिश्र, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रामचन्द्रयादव, वीरेंद्रयादव ,अनूपयादव, सोहन कुमार, विवेक शर्मा ,,अभय कुमार अजीत कुमार, वीरेंद्र सिंह, सत्यदेव सिंह ,जयशंकर सिंह, सूर्य प्रसाद जय प्रकाश ,राम जीत राम, शशिकांत यादव उर्फ़ पप्पू व अबुलअसर उस्मानी सहित आदि लोग मौजूद थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.