रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पाण्डेय
आजमगढ़:: लालगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत साधन सहकारी समिति नरसिंहपुर पर डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह ,पूर्व प्रधान रामानुज मिश्र, बृजभान सिंह, पलटू राम, विनोद सिंह ,प्रवीण सिंह ,श्रीराम मिश्र, अरुण कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।इसी क्रम में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी,नायब तहसीलदार पंकज शाही, भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय, जिला महामंत्री सुनील सिंह डब्बू, वन रेंजर निखिल द्विवेदी द्वारा रुद्रपुर वन विभाग में वृक्षारोपण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला यादव द्वारा वृक्षारोपण किया गया, यदुनाथ इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया। श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता सर्वेश मिश्र, नीरज सिंह ,रामजन्म, मनोज, धीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह के द्वारा पौधरोपण किया गया। बृहद वृक्षा रोपण अभियान के तहत तहसील परिसर लालगंज में उपनिबंधक सुनील कुमार साहू व सहायक सत्येंद्र गौड तथा परिचर प्रियम पांडेय कार्यालय सहयोगियों के साथ पक्षकारों को वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अर्जुन, अमरूद, चितवन, शीशम, नीम व आम के पौधे का रोपण किए गए तथा पक्षकारों को पेड़ो कॉ वितरण भी किया गया। साथ ही मेरा वृक्ष मेरी संतान, मेरा वृक्ष मेरे पूर्वज, स्लोगन के साथ सभी जनों से कम से कम दो पेड़ अवश्य ही रोपण का संकल्प कराया गया। इस अवसर पर कृष्णानन्द, अभिनव, शशिकालादेवी, दिनेश कुमार राजेश सिंह, उमेश राजभर, फिरोज अहमद, तारा देवी संतोष राय , सत्यभामादेवि, पवन कुमार, अशोक सिंह, रामउचित, चंद्रकला देवी, उमेश, भारत, बिंद ,अनिल कुमार यादव , राम सम्हार यादव , संजय उपाध्याय, राम बहादुरगौतम , पूनम मिश्र, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रामचन्द्रयादव, जयराम,वीरेंद्रयादव ,अनूपयादव, सोहन कुमार, विवेक शर्मा ,,अभय कुमार अजीत कुमार, वीरेंद्र सिंह, सत्यदेव सिंह ,जयशंकर सिंह, सूर्य प्रसाद जय प्रकाश ,राम जीत राम, शशिकांत यादव उर्फ़ पप्पू व अबुलअसर उस्मानी सहित वासिकानवीस, अधिवकागण व गणमान्य लोग मौजूद थे।
इसी क्रम में लफिया गांव के अन्नपूर्णा चावल उद्योग परिसर में संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी आजमगढ़ दिनेशचंद्र मिश्रा ने पौधरोपण किया । पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी राइस मिलो पर , विपणन शाखाओं पर मिलाकर कुल दो पौधों का रोपण किया गया । ग्लोबल वार्मिंग के कारण विश्व परेशान है । ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है ।जिसके तहत हमारा पूरा विभाग पौधरोपण में जुड़ा हुआ है । इस अवसर पर अंशुमाली शंकर , जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह , गायत्री सिंह क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक लालगंज , विरेन्द्र सिंह विपणन निरीक्षक मेंहनगर , संजय कुमार वर्मा विपणन निरीक्षक तरवा , राजेश कुमार सिंह , आनन्द कुमार सिंह टुनटुन , संजय सिंह , प्रदीप सिंह प्रधान , अमरबहादुर सिंह , रविप्रकाश सिंह , भोला सिंह , आदित्य सिंह , चंदन सिंह , सौरव सिंह , शेर बहादुर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.