उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::: आज श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज, में दिनांक 26 जुलाई 2023, दिन बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के महत्व के बारे में अवगत कराया ।जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सड़क-सुरक्षा केवल अपने लिए नहीं दूसरों के लिए भी जरूरी है। हम जानकार हैं तो खुद की सुरक्षा कर सकते हैं और यह भी जरूरी है कि सामने से आ रहे वाहन चालक को भी इसकी जानकारी हो। इसके लिए यह जानकारी दूसरों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने की बात कही और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र के लिए एक मानव संसाधन है और उसकी क्षति राष्ट्र की क्षति है। इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव और डॉक्टर योगेश दयालू सिंह के नेतृत्व में किया गया। डाॅक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। फिर चाहे वह पदयात्री हो या फिर वाहनों में चलने वाले लोग। डॉक्टर योगेश दयालू सिंह ने कहा कि हम सभी का जीवन अनमोल है। अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हम सभी को नियमों का पालन करना अनिवार्य है। छात्रा प्राची रघुवंशी कहा कि रोड सेफ्टी के नियमों का पालन हमें सिर्फ चालान से बचने हेतु नहीं अपितु स्वयं व अपने परिवार के हितों के लिए भी करना चाहिए। अगर प्रत्येक व्यक्ति नियमों का पालन करेगा तो शीघ्र ही सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसी क्रम में छात्र अतुल कुमार यादव और विक्रम ने क्रमशः रोड सेफ्टी गाइडलाइन, दुर्घटना के उपरांत मिलने वाली सरकारी सहायता पर विस्तृत चर्चा की। छात्रा ॠतिका जायसवाल ने सड़क सुरक्षा सावधानी संदेश के माध्यम से लोगों को सचेत किया जिससे जनमानस की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। छात्रा पूजा यादव ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, दीपमाला मिश्रा, लक्ष्मी बंदना विश्वकर्मा, सुष्मिता सिंह, सीमा सिंह, अनंत यादव, डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, आशीष कुमार सिंह, राजनाथ सिंह, शुभम गिरी, दिलीप,अशोक सिंह, संतोष यादव समेत कई प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.