कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। स्पिक मैके की ओर से बुधवार को वाराणसी के कंपोजिट विद्यालय केराकतपुर एवं अलाउद्दीन पुर में कथक नृत्य की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों विद्यालयों के लगभग 100 छात्र छात्राओं को बनारस घराने के विख्यात कत्थक नृत्य कलाकार पं रूद्र शंकर मिश्र नें शास्त्रीय नृत्य की बारिकियों को नृत्य के माध्यम से अभ्यास कराया। नृत्य को सीखने की ललक छात्रों से ज्यादा छात्राओं में दिखाई दे रहीं थी। दोनों विद्यालयों के बच्चों नें गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु के वंदना गुरु वंदना पर कथक नृत्य सीखा।
खंड शिक्षा अधिकारी विजय यादव नें सभी कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
कार्यशाला में प्रधानाध्यापक केराकतपुर विद्यालय निर्मला राम अलाउद्दीनपुर निर्मला यादव, आराधना दुबे सहित स्पिक मैके के पवन सिंह सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें। खंड शिक्षा अधिकारी के अनुसार गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज एवं सुन्दरपुर में शास्त्रीय नृत्य के कार्यशाला का आयोजन होगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.