कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। शुक्रवार को भेलूपुर स्थित एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में राजश्री अध्यक्ष व बिन्दु बाला गुप्ता सचिव पद की शपथग्रहण की। पूर्व अध्यक्ष सविता सिंह ने नवीन सत्र अध्यक्ष राजश्री जैन को कालर पहनकर अपना कार्यभार सौपा।
कार्यभार ग्रहण करते ही दिव्यांग को आर्थिक मदद दी, भविष्य में आवश्यकतानुसार मदद का भरोसा दी। समारोह की मुख्य अतिथि संगीत जी ( अध्यक्ष, किरण फाउंडेशन), विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा गुप्ता ( पूर्व चेयरमैन रामनगर) रही।
समारोह में सर्वश्री प्रियंवदा सिंह, राजश्री जैन, बिन्दु बाला गुप्ता, व वीना सिंह , प्रतिमा वैश्य, कामना सिंह, सहित क्लब की सदस्यगण शामिल रही।
क्लब अध्यक्ष राजश्री व अन्य पदाधिकारियों ने स्वावलम्बन संस्था की संस्थापक अध्यक्ष राधा रानी सिंह का विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.