रिपोर्ट - महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
गोरखपुर झंगहां। यदि आप कूई-प्यासी की तरफ जा रहे हैं तो सावधानीपूर्वक चलें अन्यथा आपकी गाड़ी बंधे से नीचे भी जा सकती है। नवनिर्मित पुल के अप्रोच पर गड्ढे जानलेवा हो गए हैं।
दरअसल चौरीचौरा तहसील के झंगहा थाना अंतर्गत महुआरी त्रिमुहानी पुल का निर्माण और लोकार्पण स्थानीय ग्रामीण विधायक के द्वारा 2022 मे किया गया था l पुल का निर्माण कार्यदाई संस्था अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया जिसकी लंबाई 3x15मी सीसी लघु सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य जिसकी लागत 363.29 लाख थीं l पुल के दोनों तरफ पहुंच मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर इस कदर गड्ढे बन गए हैं कि थोड़ा सा बरसात का पानी गिरने पर रोड के बीचो बीच दो से तीन फिट पानी लग जा रहा है l इससे आवागमन मे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है l कई लोग तो अपनी बाइक को लेकर बंधे से नीचे गिर चुके हैं और काफी चोट भी आई l
यदि प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ की बात करें तो उनका कहना है कि बरसात से पहले सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए लेकिन यहां पर गड्ढा युक्त सड़क देखी जा सकती है। चिंतनीय बात यह है कि इतनी बड़ी लागत से बनने वाला रोड गड्ढे में तब्दील होने के बाद भी विभाग की नजर इस पर नहीं पड़ी। हालत यदि यही रही तो इस गड्ढे की वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है l
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.