कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव को देखते हुए कंपोजिट विद्यालयों में शास्त्रीय संगीत को सीखने के लिए विद्यार्थियों को स्पिक मैके की ओर से एक दिवसीय शास्त्रीय नृत्य के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कंपोजिट विद्यालय शिवपुर, कस्तूरबा विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय हरहुआ में प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यार्थियों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बनारस घराने के प्रख्यात कथक नृत्य के कलाकार पं रूद्र शंकर मिश्र के सानिध्य में नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। बच्चों को कत्थक की प्रारंभिक जानकारी अराल उत्पत्ति नमन हस्तक की मुद्राओं के साथ ततकार का अभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों नें गुरु वंदना पर कथक नृत्य का भी अभ्यास किये। अंत में पं रूद्र शंकर मिश्र नें कत्थक नृत्य की प्रस्तुति शिव वंदना पर दी। अध्यापकों और बच्चों की मांग पर उन्होंने श्रीराम वंदना श्रीराम का नाम लीजै अपनी सभ्यता का गुणगान कीजै पर शास्त्रीय नृत्य किया जिसे देखकर शिक्षक और विद्यार्थियों नें खूब तालियां बजाई। इसके पूर्व कार्यक्रम में स्वागत हरहुआ खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे नें किया संचालन पवन सिंह नें किया। इस अवसर पर कंपोजिट स्कूल शिवपुर की प्रधानाध्यापक शबनम जहां,कस्तूरबा विद्यालय शिवपुर की प्रधानाध्यापक विशाखा सिंह एवं हरहुआ की शशि कला पाण्डेय मौजूद रहीं। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र के अनुसार मंगलवार को कंपोजिट स्कूल कबीर चौरा पिपलानी कटरा एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया में आयोजन होगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.