उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, आज़मगढ़ में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था
जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ मनीष त्रिपाठी व गौरव अग्रवाल मैनेजर जीडी ग्लोबल स्कूल, ऋत्विक जायसवाल डायरेक्टर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने उपस्थित होकर विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।।विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विद्याधर श्रीवास्तव,बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति के चेयरमैन रजनीश श्रीवास्तव , स्वाभिमान मंच के जिलाध्यक्ष विकास तिवारी, जिला संयोजक भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ अजय कुमार राय उपस्थित रहें।
उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगाकर खेल व खिलाड़ियों के हित मे कार्य कर रही है , उपलब्धियों के आधार पर खिलाड़ियों को गजटेड अफसर के पद पर नौकरी दिया जा रहा है , खेलो इंडिया व विभिन्न योजनाओं के द्वारा खिलाड़ियों को आर्थिक पुरस्कार भी दिया जा रहा है, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में अपार ऊर्जा है, इस बात को माननीय मुख्यमंत्री जी ने समझकर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लगाकर कार्य कर रहें है, सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
आयोजक व पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर व प्री टीन आयु वर्ग व विभिन्न भार वर्गों में आयोजित थी जिसमें आगरा, सुल्तानपुर, गाजियाबाद,मऊ,आज़मगढ़,वाराणासीलखनऊ,रामपुर,गोरखपुर,गौतम बुद्ध नगर सहित 22 जनपदों के 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है ,पूरे चैंपियनशिप में 20 स्वर्ण पदक के साथ मऊ की टीम ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया वहीं आज़मगढ़ की टीम 18 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही, तथा 14 स्वर्ण पदक के साथ वाराणसी की टीम तीसरे स्थान और रही। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी , आज सब जूनियर ,प्री टीन, जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का मुकाबला आयोजित हुआ जिसमें ---
*स्वर्ण पदक विजेताओं में-*
*बालक वर्ग में* कौशल,किशन ,अनुराग कुमार,आर्यवीर सिंह,प्रथम सिंह,अर्चित पांडेय,शैलेंद्र सोनकर,अंकित मौर्या,सुमित भारती,अंशुमान मौर्या,योगेंद्र प्रताप सिंह,तनिष्क श्रीवास्तव,अनुकल्प मौर्या,अक्षय यादव,आशीष यादव,सम्राट, कृष्णा राय,विशाल प्रताप,रंजीत राजभर,पृथ्वी सिंह,आर्यन राय,शत्रुंजय तिवारी,अदीब जाहिद,मोक्ष, अर्णव, आरव,अखंड प्रताप, आशु यादव,रितेश चौहान,अभय यादव,अभिराज ,मानस यादव,उज्ज्वल यादव
*बालिका वर्ग में* -अधिरा,लवली,शिविका,विभा,जिया,सोनल,शुभांगी,अंजली सिंह,सपना आजाद,स्मृति चक्रवाती,शीतल यादव,स्नेहा सरोज,प्रियांशी यादव, आंचल,खुशी श्रीवास्तव,विभा,जिया ।।
*रजत पदक विजेताओं में* -
*बालक वर्ग में* धर्मेंद्र कुमार,सुजीत यादव,आशीष यादव,जितेंद्र सिंह,निखिल राज,हर्ष पाठक, कबीर गुप्ता,मनीष यादव,आरव सिंह,आयुष पांडेय,अनुराग यादव, प्रियांशु मौर्या,उत्कर्ष,अली खान,ध्रुव प्रजापति,जयपाल सिंह,श्याम नारायण, शाश्वत गुप्ता,सिकंदर राजभर,अंश यादव, अबीर श्रीवास्तव,अंश सिंह,बालिका वर्ग में* - अदिति श्रीवास्तव,श्रीयांशी अस्थाना,काजोल, स्मिता यादव,पलक सिंह,आंचल जयसवाल, काव्या मिश्रा, दीप्ति प्रजापति,अन्विषा राय।
कांस्य पदक विजेताओं में*
*बालक वर्ग में* कन्हैया मिश्रा,नैतिक मिश्रा,आयुष पटेल,अनुराग सिंह,आलोक रंजन,कृतिमान सिंह,विशाल यादव,शिवा मिश्रा,प्रांजल चंद्रा,आर्यन यादव,देव कुमार,आशीष कुमार,युवान, रुद्रा,ध्रुव कुमार,निलेश वर्धन,हर्ष यादव,आदित्य कुमार,
बालिका वर्ग में*- सौम्या यादव,निधि,श्रिया अस्थाना,तेजल,जूही रहीं।
विभिन्न वर्गों में आयोजित इस
चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में अंतरराष्ट्रीय रेफरी विनय विश्वकर्मा, राष्ट्रीय रेफरी ज्ञानेन्द्र चौहान, सार्जन प्रसाद, रामजीत ऋषि, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, साक्षी,दिनेश चौहान, अभिनय पाण्डेय,अभिषेक यादव, श्रेया सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन क़िया।
इस चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओ का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया गया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.