उपेन्द कुमार पांडेय
आजमगढ़ ::बुढ़नपुर तहसील के अहिरौला थाना के अंतर्गत पांती गांव के रविंद्र पांडे पुत्र स्वर्गीय राम अकबाल पांडे ग्राम - पांती, पोस्ट- विनोदपुरी ,जिला - आजमगढ़ के मूल निवासी हैं। रविंद्र पांडे ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि वे मेरे घर पर 30 जुलाई 2023 को 3:00 बजे शाम को हल्का प्रभारी लाल बचन राय और अपने सहयोगियों के साथ आएं बोले कल आपको थाने पर आना है। पीड़ित द्वारा 31 जुलाई 2023 को 11:00 बजे थाने पर जाया गया और इसके बाद थानाध्यक्ष ने उन्हें थाने पर बैठा लिया और मोबाइल बंद करवा दिया गया। इस दरम्यान हल्का प्रभारी, ग्राम प्रधान पति श्याम सलोने तिवारी आदि लोग आकर मेरे सटे हुए मकान सीता देवी के दीवाल तोड़कर मेरे सहन जमीन में जबरदस्ती नादान का पानी खुलवा दिया। जबकि रविंद्र पांडे बनाम हरिलाल, शिवलाल, अजय पाल, सीता देवी पत्नी शिवराम पुत्र हरिलाल से पुरानी रंजिश चल रही है और यह मामला दीवानी न्यायालय में मुकदमा संख्या 577/12 के तहत विचाराधीन है।
विचारणीय बात यह है कि उक्त जमीन के संबंध में स्थानीय एसडीएम के द्वारा आदेश निर्गत किया गया है कि जब तक कोई अन्य आदेश नहीं आ जाता तब तक यथावत स्थिति बनी रहे। पीड़ित द्वारा सभी कागजात स्थानीय थानाध्यक्ष को दिखाया गया किंतु स्थानीय थानाध्यक्ष के द्वारा इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अपने मनमानी तरीके से यह कार्य को अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में डीजीपी उत्तर प्रदेश के द्वारा एक आदेश निर्गत किया गया है कि राजस्व के मामले में पुलिसकर्मी हस्तक्षेप न करें जबकि यहां उसके उलट स्थानीय प्रशासन द्वारा ही आगे बढ़ चढ़कर अपने अनुसार न्याय दिलाने की कोशिश की जा रही है।
पीड़ित परिवार द्वारा न्याय पाने के लिए मंडलायुक्त और ग्रामीण एसपी से गुहार लगाई गई है और अपेक्षा की गई है दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीड़ित को न्याय मिलेगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.