देवरिया ब्यूरो
देवरिया। भोजपुरी भाषा के उत्थान हेतु राज्यसभा में भोजपुरी आयोग का गठन करने की मांग करने पर डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल का भोजपुरी पुनर्जागरण मंच द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
दरअसल भोजपुरी भाषा के उत्थान के लिए भोजपुरी पुनर्जागरण मंच देवरिया के द्वारा नियमित कुछ ना कुछ किया जाता रहा है। बीते दिनों राज्यसभा सदस्य एवं नवनियुक्त भाजपा के महामंत्री डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा भोजपुरी आयोग के गठन की मांग करने पर मंच द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुनर्जागरण मंच के संयोजक नरसिंह सहित सभी सदस्यों ने इस कदम को सराहा है। मंच के मार्गदर्शक डॉक्टर परिचय दास ने इस कदम को साहसिक बताते हुए कहा कि भोजपुरी के लिए कुछ तो करना ही पड़ेगा। इस मांग से 25 करोड भोजपुरियों के मन में बरसों से निराशा की जगह आशा की किरण जगी है और कोई तो आगे आया है।
भोजपुरी पुनर्जागरण नारी प्रकोष्ठ के सदस्य आराधना पांडे विनीता त्रिपाठी सरिता पांडे बबीता जयसवाल सुमन मालवीय अमिता विश्वकर्मा स्नेह लता गौड़ ने इस कदम को स्वागत योग्य बताते हुए आभार प्रकट किया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.