रिपोर्ट - कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर,मोतीराम अड्डा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी जगहों के भांति ही ग्राम सभा शिवपुर क्षेत्र खोराबार में भी ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम किया गया। स्थानीय ग्राम प्रधान नीता देवी पत्नी इंजीनियर विनोद कुमार पासवान द्वारा अन्य जगहों से हटकर जहां एक ओर ग्राम सभा के लोगों को देश प्रेम से सम्बंधित संदेश दिया गया वहीं ग्राम सभा की प्रतिभावान छात्रा को पुरस्कृत कर पढ़ने वाले बच्चों को और आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
दरअसल प्रगतिशील सोच रखने वाली प्रधान अनीता देवी द्वारा अनवरत नए-नए प्रयोग कर ग्रामसभा और यहां के निवासियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता रहा है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत नीता देवी द्वारा स्थानीय कंपोजिट विद्यालय शिवपुर की छात्रा सुमन साहनी द्वारा राष्ट्रीय आय योजना परीक्षा में पूरे गोरखपुर में 23 वा स्थान प्राप्त करने पर साइकिल इनाम दिया गया। सुमन साहनी को इस परीक्षा पास करने पर सरकार द्वारा कक्षा 12वी तक इन्हें एक हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार पासवान ने बताया कि जिस ग्राम सभा के लोग शिक्षित रहेंगे वहां विकास की गंगा बहेगी। इस बात को चरितार्थ करने के क्रम में स्थानीय छात्रा के मेहनत को आगे रखते हुए अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करने का काम किया गया है। इसके अलावा ग्राम सभा में योजनाओं को सुचारू ढंग से क्रियान्वित करने हेतु संबंधित अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाते हुए विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसका नतीजा है की ग्राम सभा हर क्षेत्र में प्रगति के पद पर अग्रसर है और भविष्य में और बेहतर रूप में निखरकर सामने आएगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.