विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
जगदीशपुर, गोरखपुर। राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 जगदीशपुर बाजार पुरानी एचडीएफसी बैंक कसया रोड गोरखपुर उत्तरी सर्विस लेन पर बृहस्पतिवार को दोपहर चाइनीज हब द फास्ट फूड प्वाइंट का भव्य उद्घाटन हुआ। मौके पर दुर्गा मंदिर कैथवलिया के महंथ भुवनेश पति त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा ने दुकान पर स्वास्तिक चिन्ह बना कर व फिता काट कर चाइनीज हब (फास्ट फूड) दुकान का शुभारंभ किया। वही दुकान के संचालक संतोष जायसवाल ने बताया कि लोगों को शुद्धता के साथ उचित मूल्य पर बर्गर, पोटैटो चिल्ली, चाउमीन, रोल, पनीर चिल्ली, फ्राई रईस, मोमो, मशरूम चिल्ली सहित सभी तरह के फास्ट फूड उपलब्ध रहेगा। जिससे लोगो को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर तरकुलहा से राजेश जायसवाल, चंदन जायसवाल, मनोज जायसवाल, ईश्वरचंद जायसवाल, अभय जायसवाल, प्रबंधक प्रमोद जायसवाल, अक्षय सिंह, शिव सिंह, स्वपनिल पाठक, श्रीकिशीन गुप्ता, सूरज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.