रिपोर्ट - महेन्द्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
गोरखपुर झंगहा। भारत सरकार के खेल मामले एवं युवा मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर के देखरेख में भारतीय महिला संस्थान जंगल सिकरी खोराबार गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में पंच प्राण आधारित भव्य युवा संवाद @2047 कार्यक्रम आइडियल इंटर कॉलेज प्यासी गोरखपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी, खोराबार आरिफ इकलाख ने कहा की "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत पांच प्रण तहत हमारे मन में बसी गुलामी की मंशा को जड़ से बाहर निकालना है । हमारे साथ मिलकर भारत को विकसित देश बनाना है ।देश की रक्षा करने वाले शहीद का सम्मान करना है।भारत देश को वर्ष 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करना और देश के नागरिकों को अपने कर्तव्य को निभाकर देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना है।
उन्होंने शक्ति पर बोलते हुए कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं. युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है भारत का भाग्य और तस्वीर बदलने में सक्षम है देश के युवा। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं. उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।देश के स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं ने अपनी शक्ति का परिचय दिया था।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर डाक्टर महेंद्र राय ने भारत की समृद्ध विरासत और परंपराओं को रेखांकित करते हुए आह्वान किया कि हम सबके संयुक्त प्रयास से भारत 2047 तक न सिर्फ विकसित देश बन सकता है, वरन् विश्व गुरु के आसन पर भी आसीन हो सकता है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं और क्षेत्र के युवाओं ने सहभागिता किया।प्रश्न -उत्तर काल में युवाओं ने नि: संकोच अपनी बातों को सामने रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़ौदा यूपी बैंक के सेवा निवृत्त रीजनल मैनेजर सूर्य कान्त त्रिपाठी ने किया, कार्यक्रम के तहत उपस्थित युवाओं को पांचों प्रण की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम को सहायक विकास अधिकारी पंचायत खोराबार रवि यूपी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी बी एम सिंह, शिवाजी सिंह, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर भूप मणि पाण्डेय, यूपी बड़ौदा बैंक झगड़ा के शाखा प्रबंधक , आइडियल इंटर कॉलेज प्यासी गोरखपुर के निदेशक शंभूशरण यादव, मनोज यादव आदि लोगों ने संबोधन किया
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन और संचालन भारतीय महिला संस्थान के सचिव श्री डी के राय ने किया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.