राकेश सिंह गोण्डा
बेलसर/गोण्डा। महाराजा देवी सिंह इण्टर कॉलेज बेलसर गोण्डा में नेहरू युवा केंद्र संगठन सम्बद्ध युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में युवा संवाद : भारत 2047 नेहरू युवा मंडल तेलियाकोट द्वारा महाराजा देवी बख्स सिंह इण्टर कॉलेज बेलसर के सभागार में अमृतकाल के पंच प्रण आधारित विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह सदस्य विधान परिषद एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा शर्मा असिटेंट प्रोफेसर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा रहीं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पर्पित कर किया गया। तत्पश्चात वंदना, नेहा मोदनवाल एवं दिव्यांशी उपाध्याय ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने कहा कि सक्षम बनें एवं उनके भीतर देश के प्रति प्रेम और बलिदान जागृत हो यही प्रधानमंत्री के पंच प्रण का मूल मंत्र है , उन्होंने आगे कहा कि हमारे युवा पुराणों से सीख लें जिससे भारत विकसित राष्ट्र बनाकर विश्व गुरु का स्थान ले सके ।उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि पाकिस्तान अपनी ऊर्जा गलत कार्यो में लगाता रहा जिससे वह लगातार पिछड़ता गया लेकिन भारत ने अपनी ऊर्जा सकारात्मक क्षेत्र में लगाया जिससे वह विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है । विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा शर्मा ने अपने उद्बोधन में देश के ऋषियों मुनियों वेदों और उपनिषदों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत प्राचीन काल से ही विश्व गुरु रहा है हमने सदैव देश ही नहीं अपितु विश्व बंधुत्व की बात कही है । युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब एक लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने का सतत प्रयास करते रहें । नेहरू युवा मण्डल तेलियाकोट के सचिव विनय श्रीवास्तव ने अमृत काल के पंच प्रण पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए युवाओं से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि आज के युवा संवाद कार्यक्रम से युवा प्रेरणा प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और समाज तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें । इस अवसर पर संदर्भ दाता के रूप में शिक्षक अशोक कुमार ने विकसित भारत के निर्माण हेतु अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होकर कार्य करने की बात कही । शिक्षक सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने विरासत पर गर्व , समाजसेवी आशीष मिश्रा ने एकता एवं एकजुटता , शिक्षक राजेश चंद्र पाण्डेय ने नागरिक कर्तव्य विषय पर अपने विचार रखे। जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि युवा किसी भी प्रकार से अनैतिक बंधन से मुक्त रहकर मानसिक रूप से गुलामी की हर सोंच से मुक्त होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें तत्पश्चात श्री तिवारी ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण आधारित शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सत्येंद्र पांडेय , अभय तिवारी , राज दुबे , कशिश सिंह , प्रिंसी पटवा , रेवांशी पाण्डेय , सुधांशु शुक्ला, शिवानी पाण्डेय , अंशिका सिंह , महविस बानो ने भी अमृत काल के पंच प्रण विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक कुमार ने युवाओं से खुली चर्चा किया। कार्यक्रम समापन के दौरान नेहरू युवा मण्डल तेलियाकोट के अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने प्रतिभागी युवाओं एवं सन्दर्भदाताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद मिश्रा,धीरेंद्र प्रताप सिंह , डॉ पवन प्रताप सिंह , बृजेंद्र प्रताप सिंह , आनंद कुमार पांडेय , राकेश कुमार शुक्ला , रंजीत कुमार , चंद्रशेखर , संजीव सिंह , सतपाल सिंह , सूरज गुप्ता , मोहम्मद यूनुस , देवेंद्र कुमार यादव , रघुनाथ द्विवेदी , अमित वर्मा , अनिल तिवारी , उमेश चंद्र गुप्ता , कुंवर भगवती सिंह सहित एनसीसी कैडेट्स एवं युवा मण्डल के सदस्य आदि उपस्थित रहे ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.