राकेश सिंह गोण्डा
गोण्डा। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न,बाल अपराध, एसिड अटैक इत्यादि की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्नलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज कस्बा कर्नलगंज में छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया गया एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा पीड़ित महिलाओं के लिए बनाए गए वन स्टॉप सेंटर व सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य से शिकायत पेटिका लगवाने का अनुरोध किया गया तो उनके द्वारा आश्वासन दिया गया तथा एंटी रोमियो के सीयूजी नंबर से भी अवगत कराया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक वी०के० श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जी०के० श्रीवास्तव व शिक्षक मुसर्रत वारसी, शिक्षिका शिल्पी गुप्ता, सुनीता श्रीवास्तव, रेनू गुप्ता तथा आरक्षी अभय प्रताप यादव व महिला आरक्षी मोहिनी सिंह एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.