निज प्रतिनिधि
मोतीराम अड्डा । उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच गोरखपुर द्वारा खोराबार ब्लॉक के ग्राम सभा गहिरा मे शरदकालीन गन्ना गोष्ठी किया गया। इसमें उपज में वृद्धि, गन्ना बीज की उपलब्धता, सह खेती से लाभ, सरकारी योजनाएं और गन्ना मूल्य भुगतान न होने की दशा में गन्ना खेती पर असर विषय पर चर्चा की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान देवेन्द्र राय ने किया और संचालन ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सरदार नगर शतीस सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शरद कालीन गन्ना बोने से 20 से 25 प्रतिशत उपज बढ़ जाता है। अधिक उपज देने वाली प्रमुख प्रजातियां को.शा 13235 को. लक 14201,को.शा.9232,को.0118 आदि की बुआई करें। दो पंक्तियां के बीच खाली स्थान में आलू, लहसुन, टमाटर, तोरिया, गोभी, आदि की फसली खेती करें।
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सरदार नगर शतीस सिंह ने बताया की गन्ने की उन्नत प्रजाति का बीज गन्ना आधार गन्ना पाठशाला में 4500 कुंतल अधिक उपज देने वाली प्रजातियों का बीज उपलब्ध किसानों को शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु दिया जाएगा। गन्ना उपज उपरांत किसान द्वारा अन्य किसानों को आधार गन्ना पौधशाला से बीज गन्ना वितरण कराने की दशा में 50 रूपए प्रति क्विंटल की दर से अनुदानित भी किया जाएगा।
गोष्ठी में उपस्थित किसान देवेंद्र राय, दयाशंकर राय, दीनानाथ, फेंकू सिंह, विरेन्द्र निषाद आदि ने बताया कि सरदार नगर गन्ना समिति के किसानों का आज भी लगभग 99 लाख से ज्यादा गन्ना मूल्य बकाया है। इससे गन्ना खेती पर असर पड़ा है और यदि भुगतान कर दिया जाए तो इन क्षेत्रों में गन्ना की खेती किसानों द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा गन्ना पर्यवेक्षक संतोष यादव, राजकुमार, वेद प्रकाश द्वारा कृषकों को सट्टा प्रदर्शन करते हुए इसके बारे में जानकारी दी गई और घोषणा पत्र भराया गया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.