कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। अब गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन है। गुरुवार की शाम को प्रो. टंडन के नाम की घोषण राजभवन से हुई। इसके बाद प्रो. टंडन कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात करने राजभवन पहुंचीं थीं। पूर्वांचल का प्रख्यात विश्वविद्यालय गोरखपुर विश्वविद्यालय का पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने कहा कि यहां की शिक्षक और छात्रों की गुणवत्ता बेहतरीन है। भविष्य में और बेहतर होने के लिए शिक्षण के केन्द्र में छात्रों को रखकर ही योजनाएं बनाई जाएंगी और विद्यार्थियों की टीचिंग और रिसर्च पर जोर होगा।समयबद्ध सत्र संचालित करने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के नये कुलपति की बात करें तो वह लखनऊ विवि में भौतिकी विज्ञान विभाग में प्रो. व विभागाध्यक्ष हैं। प्रो. पूनम टंडन मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा भी लखनऊ में ही हुई है। इन्होंने लखनऊ विवि से बीएससी, एमएससी और पीएचडी किया है। इनके द्वारा वर्ष 1991 में बतौर सहायक लेक्चरर लखनऊ विश्वविद्यालय ज्वाइन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 में इन्हें सेंटर आफ एक्सीलेंस सम्मान मिला है। प्रो. पूनम टंडन ने फ्रांस, ब्राजील, जर्मनी और रूस के विवि के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम किया है। इसके अलावा इनके अब तक 32 किताबें और 201 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने यह भी माना है कि गोरखपुर विवि में कुछ चुनौतियां हैं।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.