ब्यूरो
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के कई सभाओं के अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। इनके समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने गोरखपुर निवासी कमल किशोर यादव को अधिवक्ता सभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने गोरखपुर निवासी रफीउल्लाह सलमानी को अल्पसंख्यक सभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह पटेल ने गोरखपुर निवासी रामउग्रह यादव को शिक्षक सभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है तथा समाजवादी शिक्षक सभा की अनुमोदित राज्य कार्यकारिणी में गोरखपुर निवासी दिग्विजय पटेल को प्रदेश महासचिव , मणिदेव मल्ल को प्रदेश सचिव तथा महंत प्रसाद कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत हुए हैं उपरोक्त मनोनयन पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम सहित पार्टी नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयां दी हैं
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.