रिपोर्ट - कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा, गोरखपुर। झंगहां थाना तहत गहिरा आबादी टोला के तीन स्थानीय निवासियों का बारिश से इंदिरा आवासीय खपरैल गिर गया। बेघर और काफी क्षति की जानकारी होने पर हल्का लेखपाल द्वारा सरकारी मदद का आश्वासन दिया गया है।
गहिरा आबादी टोला निवासी लालधारी पुत्र स्व श्यामलाल,शिव सकल पुत्र अवधूत और तूफानी पुत्र देवी शरण का शनिवार रात झमाझम बारिश से इंदिरा आवासीय खपरैल गिर गया। इसके गिरने से कोई अनहोनी हो नहीं हुई किन्तु मकान में रखा सिलाई मशीन, साईकिल,बक्सा आदि को नुकसान पहुंचा है। रोजमर्रा की वस्तुएं दबने से इनके परिवार प्रभावित हुए हैं। परिवार अब खपरैल के बरामदे में रहने को मजबूर हैं।
स्थानीय पूर्व प्रधान देवेन्द्र राय ने बताया कि सन् 1977-1982 के दरमियान कांग्रेस शासन काल में इंदिरा आवासीय खपरैल योजना थी। इसके तहत बहुत लोगों को लाभान्वित किया गया था। उसी समय का यह भी मकान बना था। घटना की जानकारी होने पर हल्का लेखपाल नरेंद्र त्रिपाठी द्वारा मौके पर पहुंच पीड़ितों को सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.