रिपोर्ट - विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी व चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी कैण्ट के देखरेख एवं थानाध्यक्ष एम्स के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु0अं0सं0 10/2023 धारा 420/379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तत बहादुर पुत्र झगरू निवासी रामनगर थाना ठूठीबारी जनपद महाराजगंज को 25.75 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम, 01 जोड़ी पायल व 750 रुपयें के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 90/2023 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी गुरू प्रसाद सहित अखिलेश कुमार अरूण, विकास कुमार यादव, पियुष यादव, अशोक यादव सम्मिलित रहे।
गौरतलब है कि जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत बेलवा खुर्द निवासिनी वृद्ध महिला को एक टप्पेबाज ने उनके पुत्र द्वारा पार्सल में जेवर और सामान भेजें जाने और इसे छुड़ाने का झाँसा देकर लगभग एक लाख से उपर का जेवर लेकर फरार हो गया था। पीड़ित वृद्ध महिला द्वारा सोनबरसा पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दे इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.